केवल 150 फुट ऊंचाई तक देख सकते है, गृह के सबसे लंबे हाइपरियन पेड़ को

आपने दुनिया भर के विचित्र प्रकार के पेड़ पौधे के बारे मे सुना होगा और बहुत सारी बाते भी की होगी क्यूंकी जैसे आपको पता है जल ही जीवन है वैसे ही पेड़ ही जीवन है क्यूंकी पेड़ हमे प्राणवायु प्रदान करते है जिस वजह से हम जीवित है और आज इसलिए एक एसे रोचक और रहस्यमयी पेड़ के बारे मे बात करने वाले है जिसके बारे मे जानकार आप अचंभित रह जाएंगे ओर सोचेंगे की क्या कोई पेड़ ऐसा भी हो सकता है। जी हा हम बात कर रहे है हाइपरियन पेड़. के बारे मे जो है दुनिया का एक अजूबा कह लीजिए या फिर आप इसे विश्व का सबसे लंबे पेड़ भी कह सकते है और इसका नाम गिनिस वर्ल्ड रिकार्ड की किताब मे दर्ज किया जा चुका है।

हाइपरियन पेड़ (Hyperion) कहाँ है

यह पेड़ 25 अगस्त 2006 मे क्रिस एटकिनस और माइकल टेलर द्वारा खोजा गया और यह पेड़ संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिम तट पर उपस्थित राज्य कालीफॉर्निया के हमबोल्ट काउंटी के ऑरिक शहर के बाहर रेड्वुड नैशनल और स्टेट पार्क मे यह पेड़ जीवित विद्यमान है।

हाइपरियन पेड़ (Hyperion) किस प्रजाति का है

यह एक सिकोइया सेपरविरेन्स (कोस्ट रेड्वुड) प्रजाति का पेड़ है इस प्रजाति के पेड़ सदाबहार और दीर्घजीवी वृक्ष होते है जिनकी उम्र 1200 वर्ष से लेकर 2200 वर्ष या फिर उससे अधिक की भी हो सकती है।

हाइपरियन (Hyperion) पेड़ की लंबाई और उम्र कितनी है

इस पेड़ की लंबाई 115.92 मीटर अर्थात 380 फुट और चोड़ाई 15.20 फुट है और इस पेड़ का अभी तक का 800 से 900 वर्ष का जीवनकाल बताया जा रहा है।

हाइपरियन इतना लंबा क्यों है?

इस किस्म के पौधे साधारणतः लंबे ही होते है जिसका मुख्य कारण केलीफॉर्निया का मौसम है क्यूंकी सर्दियों मे होने वाली बरसात और गर्मियों मे पड़ने वाली उमस इन पेड़ों की लंबाई बढ़ाने मे यहा का वातावरण मदद करता है।

लोगों का हाइपरियन पेड़ के पास जाना क्यूँ वर्जित है

इसका मुख्य कारण यह है की यह धरती का सबसे लंबा पेड़ होने की वजह से लोगों मे इसे देखने की और इसके बारे मे जानने की चाह बहुत बड़ गई है, चूंकि वहां जाने के ले लिए कोई पगडंडी रास्ता नहीं है क्यूंकी यह पेड़ जंगल की खाई की गहराई मे स्थित है और पर्यटकों की संख्या दिन भर बढ़ती जा रही थी तो लोग वहाँ पर जाने के लिए स्वयं रास्ता बनाने की कोशिश करते है और जिस वजह से उन्हे छोटे बड़े झाड और पौधों को नष्ट करना पड़ता है और कुछ जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है जिस वजह से इस जंगल की वनस्पतियों का काफी नुकसान हो रहा है।

पार्क संसाधन प्रबंधक अरगुएलो का कहना है की कुछ पर्यटकों ने इस पेड़ पर चड़ने का प्रयास भी किया है और पेड़ के पास मे बहुत कचरा करते है। अर्थात इसका मुख्य कारण यही है की पर्यटकों द्वारा भारी मात्रा मे इस इस पेड़ के आस पास के क्षेत्र को भारी हानी पहुंचाई जा रही थी जिस वजह से वहाँ की सरकार ने जुलाई 2022 यह फैसला लिया ओर यह नियम रख दिया की कोई भी इंसान इस पेड़ के पास नजर आया या फिर किसी भी प्रकार की पेड़ को क्षति पहुंचाई गई तो उन्हे 6 महीने का कारागार या फिर 5000 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा।

क्या हाइपरियन पेड़ को देख सकते है

पार्क संसाधन प्रबंधक अरगुएलो ने कहा की इस पेड़ के नीचे खड़े होकर देखने पर इस पेड़ को हम केवल 150 फुट तक की ऊंचाई तक ही देख सकते है।

हाइपरियन पेड़ का नाम कैसे पड़ा  

हाई वन क्रोनोस और रिया के भाई और हेलिऑस के पिता ग्रीक टाइटन हाइपरियन के नाम पर इस पेड़ के खोजकर्ता क्रिस एटकिनस और माइकल टेलर द्वारा रखा गया था।

आपके लिए नीचे कुछ पोस्ट दिए गए है जो आपको पसंद आएगी।

पृथ्वी पर सबसे बड़ा जंगल कौन सा है?

एल्म के पेड़ से है अनजान, तो जानिए क्यों?

एवोकाडो 🥑 खाने से क्या लाभ होता है

Leave a Comment